नई दिल्ली – नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश में 74 हवाईअड्डे थे जबकि पिछले सात वर्षों में 66 नए हवाईअड्डे जोड़े गए जिससे अब कुल संख्या 140 हो गई। उन्होंने आगे कहा कि हमारा संकल्प 2025 तक हवाई अड्डों की संख्या को 220 तक ले जाने का है। नागरिक उड्डयन क्षेत्र दुनिया में भारत तीसरे नंबर पर है और इसके पायलटों में 15 फीसदी महिलाएं हैं ।देश में क्षेत्रीय हवाई संपर्क तेजी से बढ़ रहा है और विमानन क्षेत्र में रेलवे के 5.6 प्रतिशत की तुलना में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जा रही है। सिंधिया ने लोक सभा में कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया भर में एयरलाइन उद्योग परेशानी का सामना कर रहा है, हमारे देश में दो नई एयरलाइंस, जेट और अकासा जल्द ही अपनी सेवाएं शुरू करेंगी।