नई दिल्ली – काबुल पर तालिबान लड़ाकों के कब्ज़े से एयर इंडिया ने वहां फँसे देश के सैकड़ों अधिकारियों और नागरिकों को निकालने का काम शुरू कर दिया है। एयर इंडिया की दिल्ली के लिए वापसी की उड़ान रविवार शाम को 129 यात्रियों के साथ रवाना हुई। बताया जाता है कि सोमवार को भी एयर इंडिया अपनी उड़ान संचालित करेगा। वहां रह सैकड़ों भारतीय नागरिक डर और दहशत से घिरे हुए हैं। काबुल से एयर इंडिया ही मात्र दोनों देशों बीच उड़ानें संचालित कर रही है। एयरलाइन स्थिति को देखते हुए आवश्यकतानुसार उचित निर्णय करेगी।
More in Main News