भारत में टीका लगवाने वालों की कुल संख्या 19.84 करोड़ (19,84,43,550) को पार कर गई।
18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 12,52,320 लाभार्थियों ने आज कोविड-19 टीके का पहली खुराक लगवाई और तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 37 राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेश के कुल 1,18,81,337 लोगों को टीके की खुराक लगाई जा चुकी है। बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोविड टीके की पहली खुराक लगवाई है।
टीकाकरण अभियान के 129वें दिन (24 मई, 2021) कोविड-19 टीके की कुल 23,65,395 खुराक दी गई। रात आठ बजे तक मिली अस्थायी जानकारी के अनुसार इसमें से 21,90,849 लाभार्थियों को पहली खुराक और 1,74,546 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।