आगरा – बहुत से उम्मीदवार हर चुनाव लड़ना चाहते हैं। चुनाव चाहें लोकसभा का हो या विधान सभा का उनका नामांकन पत्र हमेशा देखा जा सकता है। आगरा के श्री हसनराम अम्बेडकर भी अपने 75 वर्ष के जीवन में 94वां चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। वह राजस्व विभाग में एक क्लर्क के पद पर कार्य करते थे। अपने जीवन में वह अब तक 93 विभिन्न चुनाव लड़ चुके हैं। यदि वह उत्तर प्रदेश का आगामी चुनाव लड़ते हैं तो यह उनका 94वां चुनाव होगा। 1985 में फतेहपुर सीकरी सीट से टिकट देने के वादे के कारण उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी थी। लेकिन टिकट देने की बात तो दूर पार्टी के लोगों ने उनकी मजाक तक उड़ाई। जो भी हो अब भी उन्होंने चुनाव लड़ने के दृढ़ निश्चय किया हुआ है। उनका कहना है 1985 से अब तक मैं हर चुनाव लड़ रहा हूं , यदि मैं हार जाऊंगा तो कोई बात नहीं।